बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि




बलिया : 'हे भगवान ! तूने क्या किया ? मेरे जीने का सहारा छीन लिया, मुझे भी उसके पास बुला लों...। अब हम किसके सहारे जिएंगे ? इस तरह के तमाम अनसुलझे सवालों के बीच आयुष की मां दहाड़े मारते-मारते अचेत हो जा रही थी। आस-पास की महिलाएं उन्हें सम्भालने की कोशिश कर रही थी, पर बीच-बीच में वह खुद को भी नहीं रोक पा रही थी।
बता दें कि, शनिवार की देर शाम उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड के यादव नगर मोहल्ला निवासी आयुष यादव (25) बंसी पैलेस के निकट अपने घर के पास टहल रहा था। इसी बीच, बदमाशों ने आयुष पर फॉयर झोंक दिया। इससे आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के
दौरान आयुष की मौत हो गई। मृतक के मौसेरे भाई चौकियां मोड़ निवासी आलोक यादव पुत्र बीरेंद्र यादव ने रोबिन सिंह, पवन सिंह, रोहित और राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं, पीएम के बाद इकलौते बेटे आयुष का शव रविवार की देर शाम वाराणसी से पैतृक आवास पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों के करुण-क्रंदन और चीत्कार से हर किसी की आंखों का कोर भींग गया। बेटे की हत्या से पिता बच्चा यादव पूरी तरह टूट चुके है। रोते-रोते उनकी हालत बेहाल थी। वहीं, मां की हालत बेसुधों जैसी हो गई है। आयुष की विवाहित बहन अंजलि कभी रोते हुए पिता को ढांढस बंधा रहीं थी, तो कभी भीड़ में खड़े लोगों को झकझोरते हुए दहाड़े मारने लग जा रही थी।
सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच आयुष का अंतिम संस्कार तुर्तीपार घाट पर किया गया, जहां कांपते हाथों से पिता ने मुखाग्नि दी। उधर, आयुष हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार, कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
इनसेट-
मां-बाप का इकलौता बेटा था आयुष
बदमाशों की गोली के शिकार आयुष दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। बड़ी बहन अंजलि की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन अविवाहित है। पिता बच्चा यादव रोडवेज कर्मचारी हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। आयुष पढ़ाई-लिखाई के बाद वाराणसी में कुछ काम करने के साथ ही नौकरी की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया हुआ था। शनिवार की शाम बदमाशों ने घर से कुछ ही दूरी पर ही आयुष को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया।
सीसीटीवी में वारदात कैद
घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई है। फुटेज में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। गोली लगने के बाद घायल आयुष अपने घर की ओर दौड़ता हुआ अंदर जाता दिख रहा है, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments