Ballia में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, 6 गिरफ्तार




बलिया : मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई। मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए बांसडीह कोतवाली पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही आला कत्ल बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 115 (2), 352, 351 (3), 110 के तहत चालान न्यायालय किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
12 दिसम्बर को वादिनी ने बांसडीह कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि 11 दिसम्बर की शाम उसके पड़ोसी मोजरी देवी पत्नी पिन्टु बासफोर, राजेश बासफोर पुत्र सुखठ बासफोर, मनोज बासफोर पुत्र सुखठ बासफोर (निवासीगण छोटकी सेरिया, थाना बांसडीह, बलिया), दुर्गा देवी पत्नी अनिल बासफोर (निवासी कस्बा नगरा, थाना नगरा, बलिया), सुरसति पत्नी रवि बासफोर (निवासी रानीगंज, थाना बैरिया, बलिया) व रानी देवी पत्नी वीरू बासफोर (निवासी जवाहिर सिंह का टोला मनियर, थाना मनियर, बलिया) लाठी डण्डा लेकर भद्दी-भद्दी गाली दे रहे थे।
मना करने पर मेरे पति विनोद बासफोर को सिर व सीने में मारे, जिससे मेरे पति बेहोश होकर गिर गये। इसके बाद सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। तहरीर के आधार पर धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (3), 110 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस टीमें जुट गयी। उधर, घायल विनोद बासफोर की मौत रविवार को ईलाज के दौरान हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी कर दी।
इसी क्रम में बांसडीह पुलिस टीम के उप निरीक्षक बांक बहादुर सिंह व कमलेश पाठक तथा महिला उप निरीक्षक सोनम राव मय हमराह ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को इलाके में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर सभी अभियुक्तों को छोटकी सेरिया मोड से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजेश बासफोर की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments