बलिया में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता की पत्रावली गायब, बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा




बलिया : बलिया में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता विषयक पत्रावली गायब होने का मामला सामने है। प्रकरण में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मनीष कुमार ओझा (सहायक लेखाकर, कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय बेलहरी, बलिया) के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में खलबली मच गई है।
प्रकरण में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-8285/2025 मनोज कुमार यादव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार एवं तीन अन्य में पारित आदेश 20 अगस्त 2025 के अनुपालन में उच्च न्यायालय में प्रतिवाद शपथ-पत्र योजित किये जाने के लिए पत्रावली उपलब्ध न होने की स्थिति में 26 अगस्त 2025 को स्थानान्तरित सम्बन्धित पटल सहायक धर्म सिंह शिविर सहायक एवं उनके कार्यालयाध्यक्ष सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ को सम्बोधीत पत्र के माध्यम से पत्रावली उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया।
धर्म सिंह ने 19 अगस्त 2025 का पत्र द्वारा अवगत कराया कि सम्बन्धित पत्रावली मनीष ओझा के पास है। इसी क्रम में कार्यालय ने 30 सितम्बर 2025 को पत्र जारी कर मनीष कुमार ओझा लेखाकार, कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय बेलहरी को पत्रावली उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। मनीष कुमार ओझा ने अपने पत्र 03 अक्टूबर 2025 के जरिए उक्त पत्रावली के सम्बन्ध में अनभिज्ञता व्यक्त की। प्रकरण से सम्बन्धित पत्रावली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधोहस्ताक्षरी (बीएसए) द्वारा 14 अक्टूबर 2025 द्वारा त्रिस्तरीय समिति गठित की गयी। समिति द्वारा सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संस्तुति दी गयी।
जनपद बलिया के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता विषयक पत्रावली के सम्बन्ध में 14 नवम्बर 2025 द्वारा राजन राम वरिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, अनिल प्रकाश राय, वरिष्ठ सहायक से पत्रावली के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया। उक्त सहायकों द्वारा भी मनीष ओझा के पास पत्रावली उपलब्ध होने की बात कही गयी है। यही नहीं, कार्यालय द्वारा तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह से उक्त पत्रावली के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गयी। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने भी जो जानकारी दी, उसके मुताबिक पत्रावली मनीष कुमार ओझा, सहायक लेखाकार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेलहरी के पास ही है।
ऐसे में प्रतीत होता है कि मनीष कुमार ओझा द्वारा न तो निर्गत होने वाले मेरे हस्ताक्षरित पत्र पर पटल सहायक से हस्ताक्षर कराया गया और न ही सम्बन्धित पत्रावली पटल सहायक को हस्तागत करायी गयी। इस सम्बन्ध में उचित समझे तो मनीष कुमार ओझा सहायक लेखाकार से वार्ता/पत्राचार कर पत्रावली प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तहरीर में लिखा है कि उक्त से स्पष्ट है कि जनपद बलिया के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता विषयक पत्रावली मनीष कुमार ओझा, सहायक लेखाकर, कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय बेलहरी, बलिया के पास है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या 8285/2025 में पारित आदेश दिनांक 20 अगस्त 2025 के अनुपालन में दिनांक 16 दिसम्बर 2025 के पूर्व प्रतिवाद शपथ-पत्र योजित किया जाना है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments