बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड




बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, रेवती थाना प्रभारी की संलिप्तता की जांच एएसपी कर रहे है। एसपी ने यह कार्रवाई शराब तस्कर व चौकी प्रभारी का व्हाट्सएप चैट तथा वीडियो वायरल होने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैसी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर किया है।
गौरतलब हो कि, बिहार से सटे रेवती, बैरिया, दोकटी, दुबहड़, मनियर और नरहीं क्षेत्र में तस्करी जोरो पर होती है। पुलिस आए दिन धर पकड़ भी करती है। इस बीच, शराब तस्करी से सम्बंधित वीडियो तथा गोपाल नगर चौकी प्रभारी व शराब तस्करों के बीच वाट्सएप चैटिंग वायरल हो गई, जिसकी खबर प्रकाश में आते ही जांचोपरात पुलिस अधीक्षक ने गोपाल नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभेन्द्र सिंह तथा गोपाल नगर चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अग्रिम विभागीय जांच तथा थानाध्यक्ष रेवती की भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर द्वारा की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments