पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनीं गई समस्याएं




बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को साल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन से जुड़ी किसी भी समस्या का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में दो पेंशनरों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गईं, जिनके शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगली बैठक में जिन विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई हैं, उन विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम में पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर सकारात्मक एवं भरोसेमंद आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अधिकारी आनंद दुबे, सहायक कोषाधिकारी धर्मनाथ गोस्वामी, कोषागार संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments