बलिया में मासूम बच्चे का अपहरण करने वाला मु. जैद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली




बलिया : उभांव थाना पुलिस ने सोमवार की रात तीन वर्ष के मासूम का अपहरण करने वाले मोहम्मद जैद उर्फ सलीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ता के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उभांव पुलिस टीम साहूनपुर में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया तो उसने भागने का प्रयास किया। यही नहीं, पुलिस टीम से खुद को घिरता देख संदिग्ध व्यक्ति ने फायरिंग कर दिया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मो. जैद उर्फ सलमान (निवासी एकसार पिपरौली बडागांव) के बांए पैर में गोली लगी है।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि घायल बदमाश मो. जैद उर्फ सलमान 11 दिसंबर को तीन वर्षीय मु. फुजैल अहमद पुत्र असलम (निवासी एकसार पिपरौली बडागांव) का अपहरण करने की घटना कारित किया था। पुलिस की सक्रियता बढ़ने पर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया था। घायल बदमाश जैद का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Related Posts
Post Comments



Comments