Ballia Road Accident : तस्वीरों में देखें कार एक्सीडेंट का भयावह सच, दो युवकों की चली गई जान
On




Ballia : बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा के पास बुधवार की आधी रात हुए सड़क हादसे की कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जा रहे है। मकान से टकराने के बाद मारुति सुजूकी 800 कार के पुर्जे-पुर्जे क्षतिग्रस्त हुए है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल निवासी अभिषेक सिंह (24) पुत्र मुन्ना सिंह तथा रोहित सिंह परिहार (25) पुत्र दशरथ सिंह की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं, अपायल के सुजीत तुरहा (21) पुत्र पन्नालाल व आदित्य वर्मा (22) पुत्र प्रदीप वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।







रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Dec 2025 11:01:41
Ballia News : जिले के लिए गर्व की बात है। बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत दलनछपरा गांव के पुरवा सेमरतर निवासी...


Comments