छात्र की छेड़खानी से तंग शिक्षिका ने किया सुसाइड




गोरखपुर : गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्राइवेट स्कूल की एक टीचर ने ऑनलाइन जहर मंगाया और खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवती इंटर के छात्र की छेड़खानी से बहुत परेशान थी। पुलिस मामले की सच्चाई पता लगाने में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांसगांव थाना क्षेत्र की रहने वाले 20 वर्षीय युवती प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। आरोप है कि रास्ते में आते-जाते पतरैठा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय इंटर का एक छात्र अक्सर उसे परेशान करता था। कई बार मना करने के बावजूद छात्र की हरकतें कम नहीं हो रही थी। इसी बात से तंग आकर टीचर ने 13 दिसंबर को ऑनलाइन सल्फास मंगाया और खा लिया। रात में तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। हालत में सुधार होता ना देख शाहपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पतरैठा गांव के प्रधान आरोपी छात्र के घरवालों के साथ रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने हम लोगों को मुकदमा दर्ज न कराने की बात कहते हुए धमकी दी थी। बेटी को इसकी जानकारी हुई तो वह सदमे में आ गई। इसके बाद ही उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार को युवती का संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र और परिजनों सहित ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती की मौत के बाद एक और धारा बढ़ाई गई है, मामले के संदर्भ में जांच कराई जा रही है।

Related Posts
Post Comments



Comments