Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता

Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता

बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के जूनियर क्रिकेट फाइनल ने पियरिया ने चवरी को 6 रन, सीनियर क्रिकेट में आशापुर ने कथरिया को 8 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरित किया। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जहां उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

शुक्रवार को नरही खेल मैदान पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव के तीसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने किया। वॉलीबॉल में भी नरही का दबदबा रहा, जहां सीनियर बालक वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में नरही ने सिंहपुर को 25-21, 18-25, 25- 22 से मात दिया। पहले सेमीफाइनल में सिंहपुर ने सोहांव को 25-21, 25-17 व दूसरे सेमीफाइनल में नरही ने जगदीशपुर को 25-14, 25-19 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। जूनियर बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नरही ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव को 25-17, 25-16 से व दूसरे सेमीफाइनल में सोहांव ने होराइजन स्कूल गड़वार को 25-19, 25-20 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

बालिका जूनियर व सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार को खेली जाएगी। शनिवार को कब्बड्डी के तीन वर्गों के फाइनल, रस्सा कस्सी के अलावा 5 किलो मीटर की दौड़ व कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को खेल में निर्णायक की भूमिका विनय राय, शशि प्रकाश राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद गयासुद्दीन, कबींद्र यादव, सच्चिदानंद राय, अजय राज सिंह, चंद्रकांत राय, मोहित राय, आदि ने निभाई। इस दौरान चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह, पवन कुमार राय, अंजनी राय, मोतीचंद गुप्ता, उमेश सिंह, आर्केश दुबे, मनोज राय पमपम, प्रशांत राय बंटी, विक्की सिंह, राजेश राय, रविकांत उपाध्याय, संजय पांडे, अवनीश राय, सत्यजीत राय, रामनारायण पासवान, शिकारी राय, रबिंद्र राम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।

यह भी पढ़े Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत 33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...
Ballia में बेकाबू हुआ ट्रक, कई दुकानें क्षतिग्रस्त
बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने बढ़ाया वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अफसर का हौसला
Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता
बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह बनीं मिस उत्तर प्रदेश, चहुंओर खुशी की लहर
बलिया में रिटायर्ड फौजी के पूरे परिवार को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर 'मौसी' फरार
पिया मोर मत जा हो पूरूबवा...