Half Encounter in Ballia : बलिया पुलिस से मुठभेड़ मे बदमाश के पैर में लगी गोली




बलिया : उभांव थाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 12 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म में वांछित अभियुक्त सब्लू राजभर के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं।
क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की रात साढे बारह बजे के आस-पास उभांव थाना पुलिस टीम मुबारकपुर रोड के पास रात्रि गश्त में मामूर थी। इस बीच, एक संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग का प्रयास किया गया तो वह अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की आर्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति का नाम सबलू राजभर (25) पुत्र विदेशी राजभर (निवासी मुजौना, थाना उभाँव, बलिया) है। इसने गुरुवार की शाम एक 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित किया था। इसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है।घायल अभियुक्त सबलू राजभर का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments