फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी और फुटबॉल में नरही का दबदबा

फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी और फुटबॉल में नरही का दबदबा

बलिया : 'फेफना खेल महोत्सव' के दूसरे दिन फुटबॉल और कबड्डी में नरही का दबदबा रहा। फुटबॉल सीनियर व जूनियर दोनों बालक वर्गों में नरही की टीम विजेता रही। जूनियर बालक फुटबाल फाइनल में नरही ने पिपरा को 1-0 वहीं सीनियर बालक फुटबाल फाइनल में नरही ने हीरोज क्लब, पिपरा को 1- 0 से मात दिया। सीनियर बालिका कबड्डी में नरही ने सागरपाली को 28-23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं जूनियर बालिका कबड्डी में नरही और रतसड की टीमें फाइनल में पहुंची। खेल महोत्सव के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरित किया।

बृहस्पतिवार को नरही खेल मैदान पर आयोजित फेफाना खेल महोत्सव अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स जूनियर बालिका 200 मीटर में शिवानी प्रथम, इशिका द्वितीय एवं रिया तृतीय स्थान पर रहीं वहीं 200 मीटर जूनियर बालक में मोहित निषाद, उज्ज्वल यादव व अजहर महमूद 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अजय राम, विकास साहनी व चन्दन साहनी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका लंबी कूद में 3.32 मीटर की छलांग लगा शालू यादव ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं 3.25 मीटर जंप कर शिवानी ने रजत व 3.15 मीटर की जंप के साथ चांदनी में कांस्य पदक जीता। शुक्रवार को सीनियर बालक कबड्डी, क्रिकेट और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

निर्णायक की भूमिका विनय राय, शशि प्रकाश राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद गयासुद्दीन, कबींद्र यादव, सच्चिदानंद राय, अजय राज सिंह, चंद्रकांत राय, मोहित राय, आदि ने निभाई। इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, उमेश सिंह, आर्केश दुबे, मनोज राय पमपम, पवन कुमार राय, प्रशांत राय बंटी, बिट्टू सिंह, राजेश राय, रविकांत उपाध्याय, संजय पांडे, अवनीश राय, सत्यजीत राय, शशिकांत उपाध्याय, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।

यह भी पढ़े हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा : CDO का स्पष्ट निर्देश, संस्थान तत्काल सुधारे पेंडेंसी, वरना... बलिया में छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा : CDO का स्पष्ट निर्देश, संस्थान तत्काल सुधारे पेंडेंसी, वरना...
बलिया : मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ओजस्वी राज ने जनपद में संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की वृहद समीक्षा की।...
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी और फुटबॉल में नरही का दबदबा
बलिया का राहुल यादव हत्याकांड : एक महिला समेत 6 गिरफ्तार
बलिया में शीतलहर का प्रभाव, बढ़ी ठंड, बदली स्कूल संचालन की समय-सारिणी
किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या, टुकडे-टुकडे कर सूटकेस में भरे शव
बलिया पुलिस पर बदमाश ने चला दी गोली, जबाबी कार्यवाही में हुआ घायल
अंडर 19 वर्ल्ड कप : इस देश की टीम घोषित, जानिएं किसे बनाया कप्तान