बलिया में रिटायर्ड फौजी के पूरे परिवार को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर 'मौसी' फरार




बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र से हैरान कर देने मामला सामने आया है। जी हां, कारो गांव में सेना के रिटायर्ड जवान के घर पहुंची एक महिला ने मौसी बनकर परिवार को निशाना बनाया। परिवार में घुलने-मिलने के बाद महिला ने घर के सदस्यों को नशीला पदार्थ सूंघाकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद रिटायर्ड फौजी का परिवार 24 घंटे बेहोश रहा। अगले दिन होश आने पर सदस्यों ने पड़ोसियों को सूचना दी।
कारों गांव निवासी गिरीश चंद्र उपाध्याय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पत्नी शोभा देवी और छोटे पुत्र अभिनव चंद्र उपाध्याय के साथ गांव पर ही रहते हैं। उनका बड़ा बेटा और बहू गैर जनपद में हैं। बुधवार रात गिरीश चंद्र उपाध्याय के घर पहुंची महिला स्वयं को शोभा देवी की दूर की मौसी बताने लगी। इतना ही नहीं, महिला ने कुंवारे अभिनव की शादी कराने का भी दावा किया। रिश्तेदार और अगुआ जानकर परिवार के लोग भ्रमित हो गए और महिला की खूब आवभगत की।
पूरी तरह घुल मिल जाने के बाद महिला ने सभी को नशीला पदार्थ सूंघा दिया। कुछ देर बाद ही परिवार के सभी सदस्य बेहोश हाे गए। इसके बाद महिला घर के बक्से और आलमारी तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पूरा परिवार गुरुवार की देर शाम तक बेहोश रहा। थोड़ा बहुत होश आने पर उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाई। देखते ही देखते पड़ोसियों की भीड़ जुट गई। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments