नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप




Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फैक्टरी के कमरे में आग जलाकर सो रहे चार युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना ऑयल सीड्स कंपनी के प्लांट में बने एक कमरे की है, जहां चार युवक रोज की तरह रात में आराम करने गए थे, लेकिन कमरे में जलाए गए कोयले के धुएं ने उनकी जान ले ली। एक साथ चार शव मिलने से कंपनी में हड़कंप मच गया। घटना पनकी थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया की है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पनकी की एक आयल सीड्स कंपनी परिसर के कमरे में सो रहे चार मजदूरों का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शवों के मिलने की जानकारी पुलिस को भी दी गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर ज्वाइंट सीपी समेत पनकी फोर्स मौके पर पहुंचा। बंद कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं से मजदूरों के दम घुटने की बात सामने आई है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पनकी इंडस्ट्रियल साइड नंबर दो के डी 58 में ऑयल सीड्स कंपनी है। इस कंपनी में तौकलपुर, पोस्ट मुसहरी थाना तरकुलवा जिला देवरिया निवासी 32 वर्षीय अमित वर्मा, 22 वर्षीय संजू सिंह, 23 वर्षीय राहुल सिंह, 28 वर्षीय दौड़ अंसारी नौकरी करते थे। चारों लोग बुधवार रात खाना खाकर फैक्ट्री परिसर में बने एक कमरे में सो गए थे। सुबह देर तक चारों में से कोई दिखा नहीं। देर तक ना उठने पर फैक्ट्री स्टाफ उन्हें उठाने पहुंचा। कमरे में देखा तो चारों के शव कमरे में पड़े थे।
इसके बाद एक कमरे में चार मजदूरों के शव मिलने की खबर से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर जांच में जुटी पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की है। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में बंद कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts
Post Comments



Comments