हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका




बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में जनपद की शिक्षिका कनक चक्रधर फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। 25 से 29 नवंबर तक तुमकूर (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली अंडर 17 बालक वर्ग की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर बनाई गई कनक बेसिक शिक्षा परिषद में कम्पोजिट तहसीली स्कूल पर कार्यरत हैं। इसके अलावा कनक जिला गाइड कैप्टन की भी भूमिका निभाती रही हैं।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक कुल सात बार कनक को फील्ड ऑफिसर बनाया जा चुका है। अपनी कर्मठता की बदौलत शिक्षा एवं खेल जगत में विशिष्ट पहचान बनाने वाली कनक के राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में फील्ड ऑफिसर बनाए जाने पर जनपद के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। कनक की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, भावानंद शर्मा, अजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, पंकज दुबे, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, अनूप राय आदि ने शुभकामनाएं दीं।

Related Posts
Post Comments



Comments