बलिया में पहली बार होगा ‘ददरी मेला क्रिकेट कुंभ’, टीमें यहां करा सकती हैं रजिस्ट्रेशन



बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेला में इस वर्ष खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक पहल की जा रही है। पहली बार मेले में ‘ददरी मेला क्रिकेट कुंभ’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा, जबकि 29 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि इस क्रिकेट कुंभ में लगभग 100 टीमें भाग लेंगी। टीमें अपना पंजीकरण जिला क्रीड़ा अधिकारी (मोबाइल नंबर 9415842138) पर करा सकती हैं। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैच 5 ओवर के प्रारूप में खेले जाएंगे।
प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे और हर गेंदबाज को केवल एक ओवर फेंकने की अनुमति होगी। सभी मैच केनवास बॉल से खेले जाएंगे ताकि खेल में रोमांच बना रहे। मेले के दौरान खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक विभाग की टीम भी मंच पर गायन और वादन प्रस्तुत करेगी, जिससे खेल के साथ मनोरंजन का भी आनंद लोगों को मिलेगा।



Comments