17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत से सनसनी, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात




जोधपुर : पंच बत्ती क्षेत्र स्थित नेहरू कॉलोनी में 17 दिन के मासूम की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला मासूम को गोद में लिए कुछ उच्चारण करती दिखती है। वहीं, आसपास बैठी महिलाएं भी इसी तरह के शब्द दोहराती नजर आती हैं। ऐसा प्रतीत होता है मानो वहां तांत्रिक या अंधविश्वासी क्रिया की जा रही हो।
मृतक मासूम के पिता पुनाराम का आरोप है कि उनकी चार सालियों का विवाह नहीं हो रहा था। इसी कारण उन्होंने अंधविश्वास के चलते मासूम बेटे को पांव से कुचलकर मार डाला। पिता ने कहा कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि वीडियो बनाकर आरोपित महिलाएं ‘तांत्रिक क्रिया’ का हवाला देकर कानून से बचने की कोशिश कर सकती हैं।
मृतक के बड़े पिता मोहनराम, दादा राजूराम और परिजनों ने इस घटना को निर्मम हत्या बताते हुए कहा कि परिवार सदमे में है। उन्हें न्याय चाहिए। परिजनों का आरोप है कि मासूम की मौत किसी ‘बलि’ से जुड़ी हो सकती है या फिर इसे अंधविश्वास का रूप देकर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Related Posts
Post Comments



Comments