बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार

बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार

बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट से सम्बन्धित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक चैन सफेद धातु, तमंचा, कारतूस, 03 नाजायज चाकू, लूट का 4000 रुपये तथा 04 मोबाइल बरामद किया है।
 
गौरतलब हो कि 03.11.2025 को गड़वार थाना पर वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं 02.11.2025 की शाम करीब 6 बजकर 10 मिनट पर रतसर से अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहा था। कुकुरभुक्का गाँव के पास मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने मेरा बैग व पाँच हजार रुपये, एक चैन चाँदी की छीन कर भाग गए। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई थी।
 
इसी क्रम में रविवार को गड़वार पुलिस टीम के उप निरीक्षक पवन कुमार चौकी प्रभारी रतसड़ मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर राजा अली पुत्र मो. सलीम (निवासी खलासी मोहल्ला थाना मॉडल थाना जिला बक्सर बिहार) अखिलेश सोनी पुत्र शिवजी सोनी (निवासी मोहल्ला बढ्ढा थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया), ऋषभ शर्मा पुत्र राजू शर्मा (निवासी ज्योति चौक बक्सर थाना मॉडल थाना जिला बक्सर बिहार) व भरत पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय (निवासी ज्योति चौक नहर कालोनी थाना मॉडल थाना जिला बक्सर बिहार) को जंगली बाबा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, आर्यन सोनी उर्फ छोटू पुत्र बृजेश कुमार सोनी (निवासी डमनपुरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया) व आलोक सोनी उर्फ बिट्टू पुत्र अर्जुन सोनी (निवासी डमनपुरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया) को झिगुरी चट्टी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
 
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2), 61 (2) बीएनएस व धारा 3/25, 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कां. रविन्द्र कुमार यादव, कां. अशोक यादव व अमरजीत चौधरी शामिल रहे।
 
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार बलिया में 6 लुटेरे गिरफ्तार
बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने लूट से सम्बन्धित...
Ballia News : जीप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या में दरोगा गिरफ्तार
Ballia के श्री राधा स्वामी मंदिर पहुंचे संत जीयर स्वामी जी महाराज, दिए यह संदेश
बलिया के इस थाने में 20 नवम्बर को होगी 20 वाहनों की नीलामी, स्वेच्छा से करें प्रतिभाग
बेसहारों का परिवार बना बलिया का देवाश्रम : अज्ञात महिला के शव का ससम्मान अंतिम संस्कार, दिखा अपनापन
17 दिन के मासूम की रहस्यमयी मौत से सनसनी, पिता ने बताई दिल दहलाने वाली बात