बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता



बलिया : दोकटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बनकर धोखे से शादी करने वाले वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक जोड़ी खाकी टेरिकाट वर्दी, एक लैनर्याड, एक जोड़ी सफेद धातु स्टार, जोड़ी सफेद धातु अशोक स्तम्भ, आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड तथा एक टैबलेट बरामद किया है।
06 नवम्बर 2025 को थाना दोकटी पर वादिनी मुकदमा का प्रार्थना प्राप्त हुआ कि प्रतिवादियों द्वारा कूटरचित पहचान पत्र तैयार कराकर सुधीर कुमार राम को आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बताकर प्रार्थिनी की शादी धोखे से सम्पन्न कराई गई। प्रतिवादियों ने प्रार्थिनी को भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उक्त धोखाधड़ी व कूटरचना के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही करेगी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस ने तत्काल धारा 319 (2), 318 (4), 338, 336 (3), 340(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
इसी क्रम में शुक्रवार को थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा गठित टीम के उप निरीक्षक रंजीत कुमार मय हमराह हेका हरिओम सिंह व कां. गिरिजेश कुमार ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुधीर कुमार राम पुत्र वीरेन्द्र कुमार राम (निवासी : हृदयपुर, थाना दोकटी, बलिया) को मुखबीर की सूचना पर वाजीदपुर ढ़ाला के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक जोड़ी खाकी टेरिकाट वर्दी, एक लैनर्याड, एक जोड़ी सफेद धातु स्टार, एक जोड़ी सफेद धातु अशोक स्तम्भ, एक आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड तथा एक टैबलेट बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश



Comments