बिहार जीत के जश्न बीच UP के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने दिया नया नारा



Ballia News : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचण्ड बहुमत पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और बिहार राज्य के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी उपेंद्र तिवारी के आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही आतिशबाजी कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने जीत का श्रेय एनडीए गठबंधन के नेताओं, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, नड्डा जी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान एवं जीतनराम मांझी को दिया।

विदित हो कि उपेंद्र तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार दो माह तक पार्टी संगठन के निर्देश पर अपनी टीम के साथ प्रवास पर रहे। पहले दरभंगा लोकसभा उसके पश्चात सीतामढ़ी लोकसभा में भी कड़ी मेहनत किए। भजन गायिका मैथिली ठाकुर की सीट अलीनगर भी उन्हीं के प्रभार क्षेत्र में थी, जहां सभी पार्टियों ने ताकत झोंकी थी। तेजस्वी यादव लगातार वहां लगे रहे। बावजूद कुशल रणनीति के बदौलत मैथिली ठाकुर बढ़त बनाते हुए जीत रही हैं। मैथिली ठाकुर की सीट की कमान उपेंद्र तिवारी पूरी तरह से अपने हाथों में लिए हुए थे, जहां मंडल स्तर पर प्रवासी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई थी। पार्टी एवं संगठन का यह रणनीति कारगर रही।
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम ने साबित किया हैं कि जनता ने मोदी जी, अमित शाह जी एवं नीतीश कुमार के प्रति विश्वास व्यक्त किया हैं। बिहार के लोगों ने सुशासन एवं विकास को चुना हैं। लोगों ने महागठबंधन के अराजकता एवं भ्रष्टाचार को पुनः खारिज किया हैं। कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है। नारा दिया 'अब बंगाल की बारी हैं, उसके बाद फिर से यूपी हमारी हैं।' बधाई देने वालों में पत्रकार कृष्ण कुमार पाठक, टैगोर नगर के सभासद सुमित मिश्रा गोलू, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राकेश चौबे भोला, सोना सिंह, रिंकल सिंह, सोनू सिंह, अमित तिवारी, पूर्व प्रधान सुधीर सिंह, कमलेश पांडे, भरत राय, ब्रजेश राय, राजेंद्र गुप्ता, राहुल राय आदि लोग उपस्थित रहे। फोन पर बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडे, पूर्व जिला महामंत्री नंदलाल सिंह, अंजनी राय, विधानसभा संयोजक टुनटुन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मोती चंद गुप्ता, उमेश सिंह, आर्केश दुबे, प्रशांत राय बंटी आदि लोग रहे।



Comments