बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि

बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि

बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को तहसील बांसडीह में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान राजस्व, पुलिस, भूमि विवाद, पेंशन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायत में विकास खंड बेरुआरबारी के ग्राम सुहवल में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया। डीएम ने बेरुआरबारी बीडीओ को निर्देशित किया कि अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए तथा संबंधित भूमि को तारों से घेरकर बोर्ड लगाया जाए, जिससे आमजन को यह जानकारी रहे कि भूमि सरकारी है।

वहीं ग्राम सहतवार, तहसील बांसडीह निवासी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी राजकुमार ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से उनकी वरासत नहीं हो सकी है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी बांसडीह को तत्काल वरासत कराने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने पर संबंधित लेखपाल अखिलेंद्र सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 153 आवेदन पत्र आए जिसमें 16 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिससे फरियादियों को राहत मिली। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बांसडीह, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े Ballia News : शिक्षकों की वेतन समस्या समाधान की दिशा में सांसद और परिवहन मंत्री ने की सार्थक पहल 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को तहसील बांसडीह में आयोजित सम्पूर्ण समाधान...
Renowned Sanskrit scholar and ritualistic priest Bachchan Pathak passes away
Ballia News : शिक्षक को पितृशोक, नहीं रहे संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं कर्मकांडी पंडित बच्चन पाठक
बिहारी बाबू को भा गई जापानी मैम मारिया, सास-ससुर के पैर छूकर बोली- हैलो
मेरे बेटे को मौत दीजिए साहब... पिता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों की ऐसी डिमांड
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 20 दिसम्बर का राशिफल
33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत