Ballia News : शिक्षकों की वेतन समस्या समाधान की दिशा में सांसद और परिवहन मंत्री ने की सार्थक पहल




बलिया : बेसिक शिक्षकों का सितंबर 2025 से विलंबित वेतन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सांसद नीरज शेखर व परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह तत्काल बीएसए कार्यालय पहुंचे और विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल इस समस्या को विधि पूर्वक निस्तारित करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।उक्त प्रकरण के संबंध में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने अति शीघ्र विधिपूर्वक निस्तारित करने का आश्वासन दिया।

बीएसए कार्यालय में शिक्षकों के बीच सांसद एवं मंत्री ने वेतन दिलाने और इसका स्थाई निराकरण की बात कही। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द सभी शिक्षकों का अवरुद्ध वेतन मिल जाएगा। इस अवसर पर उमेश सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, महेश सिंह, जुबेर अहमद, संतोष तिवारी, राधव सिंह, सुनील सिंह, धर्मवीर सिंह, किरण भारती, जयप्रकाश सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुधीर कुमार सिंह, धीरेंद्र राय, मनोज कुमार शर्मा, प्रशांत पांडे, प्रशांत सिंह, नकुल चौबे, आशीष सिंह, अंकुर उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments