बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार

बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 03 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।

न्यायालय एसीजेएम प्रथम बलिया द्वारा निर्गत वारंट से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सिकन्दरपुर पुलिस टीम के उप निरीक्षक प्रशान्त दूबे मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखविर की सृचना पर अभियुक्त गौरव पुत्र कृष्णानन्द, विक्रम पुत्र स्व. गिरधारी राम व उपेन्द्र पुत्र स्व. रामइकबाल राम (निवासीगण : करमौता, थाना सिकन्दरपुर, बलिया) को घर से गिरफ्तार कर धारा 376, 511, 354, 506 भादवि में चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में हेड कां. आशीष कुमार व अमित कुमार शामिल रहे।

Tags:

Post Comments

Comments