बलिया में मां की गोद से बेटे को झपट ले गई मौत




Ballia News : मालदा-बिहरा मार्ग पर रविवार सुबह सड़क हादसे में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं, मां समेत दो लोग घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से घर भेज दिया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी धनंजय कुमार (26) पुत्र जयराम अपनी चाची अंजू देवी पत्नी चंद्रशेखर तथा उनके पांच वर्षीय आयुष पुत्र चंद्रशेखर बाइक से सिकंदरपुर जा रहा थे। मालदा-बिहरा रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। आंखों के सामने बेटे की मौत से मां की हालत बदहवास जैसी हो गयी है।


Comments