बलिया में BCDA ने उठाई आवाज : OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श करें सरकार

बलिया में BCDA ने उठाई आवाज : OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श करें सरकार

Ballia News : बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) की कार्यकारिणी बैठक दवा मार्केट में हुई, जिसमें तमाम विन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि हमारी सर्वोच्च संस्था AIOCD ने OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श की माँग करने के साथ ही COVID-19 आपातकालीन GSR को तत्काल वापस लेने का पुनः आग्रह किया है।

कहा कि भारत के 12.40 लाख से अधिक केमिस्ट और ड्रगिस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाला अखिल भारतीय केमिस्ट और ड्रगिस्ट संगठन (AIOCD) ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए ओवर-द-काउंटर (OTC) दवा विनियमन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों और COVID-19 के दौरान जारी GSR 220(E) के निरंतर दुरुपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

AIOCD के अध्यक्ष जे.एस. शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह किया है कि OTC दवाओं की प्रस्तावित सूची और उससे संबंधित किसी भी विनियमन को अंतिम रूप देने से पूर्व सभी संबंधित हितधारकों से विस्तृत परामर्श किया जाए। संगठन ने चेताया है कि इस दिशा में जल्दबाज़ी से उठाया गया कोई भी कदम गंभीर जोखिमों को जन्म दे सकता है।

यह भी पढ़े Ballia News : डम्पर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी रेफर, नन्हीं परी सेफ

• मौजूदा कानूनों (ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, फार्मेसी एक्ट) का उल्लंघन
• औषधियों के अनुचित, अनावश्यक एवं अनियंत्रित उपयोग की आशंका
• नकली और निम्न गुणवत्ता की दवाओं का प्रसार
• दवा प्रतिरोध, प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाएं (ADR) और जनस्वास्थ्य को दीर्घकालिक खतरा

यह भी पढ़े चल रही थी दूल्हे की हल्दीे रस्म, बलिया से पहुंची प्रेमिका ने खड़ा किया हंगामा

संगठन ने 26 मार्च 2020 को जारी G.S.R. 220 (E) को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की माँग भी दोहराई है, जिसे COVID-19 आपातकाल के दौरान दवाओं की होम डिलीवरी के लिए अस्थायी रूप से जारी किया गया था। AIOCD ने आरोप लगाया है कि आज यह अधिसूचना ऑनलाइन कंपनियों द्वारा गंभीर रूप से दुरुपयोग की जा रही है — जहाँ फार्मासिस्ट की निगरानी और वैध प्रिस्क्रिप्शन की प्रक्रिया को दरकिनार किया जा रहा है, जिससे महत्वपूर्ण दवाओं का अंधाधुंध वितरण हो रहा है।

AIOCD ने सरकार द्वारा इन मुद्दों को ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (DTAB) को संदर्भित करने के निर्णय का स्वागत किया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि देश की सबसे बड़ी हितधारक संस्था होने के नाते उसे किसी भी अंतिम निर्णय से पहले चर्चा और विमर्श में सम्मिलित किया जाना अनिवार्य है।

AIOCD के अध्यक्ष जे.एस. शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने सरकार से आग्रह किया हैं कि वह जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए और दवा वितरण कानूनों की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी हितधारकों विशेष रूप से लाइसेंस प्राप्त खुदरा केमिस्टों, जो भारत की दवा आपूर्ति श्रृंखला की रीढ़ हैं  को परामर्श प्रक्रिया में शामिल करे। बैठक में जीएसटी सम्बन्धी समस्याओं एवं डाक्टरों द्वारा ऐसे प्रोडक्ट, जिनका उपलब्धता उनके व्यक्तिगत मेडिकल स्टोर तक ही सीमित है पर गहन विचार किया गया। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, राजकुमार, बिनोद, राजेश, विशाल, हिरू, अजीत, प्रवीण, राज किशोर, बदरुद्दीन, हशन शाहनवाज, मनोज श्रीवास्तव, संजय दूबे आदि मौजूद रहे। संचालन बीस डीए के महासचिव बब्बन यादव ने किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में हथियार के बल पर अपहरण : विरोध पर पत्नी, बेटा और बेटी को बदमाशों ने पीटा, एक्टिव हुई पुलिस की कई टीमें बलिया में हथियार के बल पर अपहरण : विरोध पर पत्नी, बेटा और बेटी को बदमाशों ने पीटा, एक्टिव हुई पुलिस की कई टीमें
Abduction at gunpoint in Ballia : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।...
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा विवादित पोस्ट शेयर करना शिक्षिका को पड़ा भारी, BSA ने किया सस्पेंड
बलिया में BCDA ने उठाई आवाज : OTC दवा सूची को अंतिम रूप देने से पहले हितधारकों से विचार-विमर्श करें सरकार
4 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
सीडीओ का बड़ा एक्शन : निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षिका की सेवा समाप्त, एक को नोटिस, वार्डन से जवाब-तलब
Ballia News : डम्पर की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी रेफर, नन्हीं परी सेफ
बलिया में सरेराह दबंगई : मनबढ़ों ने पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दोनों रेफर