दुल्हन के हाथ की मेंहदी उतरने से पहले हाईटेंशन तार से चिपका मिला दूल्हा

दुल्हन के हाथ की मेंहदी उतरने से पहले हाईटेंशन तार से चिपका मिला दूल्हा

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मंजर सबको दहला गया। शादी के तीसरे दिन दूल्हा गांव के बाहर हाईटेंशन तार से चिपका मिला। हादसा कब और कैसे हुआ ? यह कोई नहीं जानता, लेकिन नई नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। घटना से बेसुध नवविवाहिता के चीत्कार ने सबको द्रवित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया ग्राम निवासी अंकित यादव (22) पुत्र राजित राम की शादी 30 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव की सुधा पुत्री रामनरेश के साथ हुई थी। एक मई को वह अपनी दुल्हन को विदा कराकर बड़े अरमानों से घर लाया था, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिख रखा था। गुरुवार की रात अंकित रहस्यमय हालात में लापता हो गया। हैरान परिजन हर तरफ उसकी खोजबीन में जुट गए।

परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह सामने आए दृश्य ने सबको झकझोर कर रख दिया। गांव के बाहर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर अंकित का शव तार से चिपका मिला। लाइन के चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी। खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या, दुर्घटना या कोई अन्य कारण हर पहलू पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े बलिया में दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति रद, मुकदमा का आदेश, लेखपाल पर लटकी कार्रवाई की तलवार

एक दिन का साथ, दूसरे दिन जुदाई 
पति के साथ घटी घटना की खबर जब सुधा को मिली तो वह सन्न रह गई। सहसा विश्वास नहीं हुआ कि एक दिन पूर्व जिसके साथ बैठकर ससुराल आई, उसी की अर्थी उसके सामने होगी। हाथों की मेहंदी भी अभी सूखी नहीं थी। माथे का सिंदूर उजड़ गया। गांव की महिलाएं सुधा की दशा देखकर अपने आंसू रोक नहीं सकीं। हर जुबां पर बस एक ही बात थी किस्मत कभी-कभी कितनी बेरहम हो जाती है। 

यह भी पढ़े बाबा कीनाराम स्थल पर अघोराचार्य के अवतरण दिवस पर संपन्न होगा सामूहिक विवाह, आज बड़ी संख्या में युगल लेंगे सात फेरे

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परेशान परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार बलिया में रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परेशान परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
बलिया : नगर के मोहल्ला मिल्की (वार्ड नंबर 12) निवासी अभिषेक आर्य (24) पुत्र मनुजेश सोनी शुक्रवार की शाम से...
वाह ! अब यूं चमकेंगे बलिया शहर के चौराहे... आर्किटेक्ट प्लान तैयार
बलिया में पाक्सो एक्ट का मामला : 12 साल कैद की सजा संग 20 हजार जुर्माना
सच्चे प्यार और समझदारी की मिसाल बनीं शादी : अस्पताल में दुल्हन को गोद में उठाकर दूल्हे ने लिए सात फेरे
छात्रा से अश्लील हरकत, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार पर DM की बड़ी कार्रवाई : तीन कर्मचारी बर्खास्त, BEO के खिलाफ शासन को पत्र
3 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल