दुल्हन के हाथ की मेंहदी उतरने से पहले हाईटेंशन तार से चिपका मिला दूल्हा

दुल्हन के हाथ की मेंहदी उतरने से पहले हाईटेंशन तार से चिपका मिला दूल्हा

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मंजर सबको दहला गया। शादी के तीसरे दिन दूल्हा गांव के बाहर हाईटेंशन तार से चिपका मिला। हादसा कब और कैसे हुआ ? यह कोई नहीं जानता, लेकिन नई नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। घटना से बेसुध नवविवाहिता के चीत्कार ने सबको द्रवित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया ग्राम निवासी अंकित यादव (22) पुत्र राजित राम की शादी 30 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव की सुधा पुत्री रामनरेश के साथ हुई थी। एक मई को वह अपनी दुल्हन को विदा कराकर बड़े अरमानों से घर लाया था, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिख रखा था। गुरुवार की रात अंकित रहस्यमय हालात में लापता हो गया। हैरान परिजन हर तरफ उसकी खोजबीन में जुट गए।

परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह सामने आए दृश्य ने सबको झकझोर कर रख दिया। गांव के बाहर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर अंकित का शव तार से चिपका मिला। लाइन के चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी। खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या, दुर्घटना या कोई अन्य कारण हर पहलू पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले वरिष्ठ बाबू अजय पांडे को बलिया BSA दफ्तर ने कुछ यूं दी विदाई

एक दिन का साथ, दूसरे दिन जुदाई 
पति के साथ घटी घटना की खबर जब सुधा को मिली तो वह सन्न रह गई। सहसा विश्वास नहीं हुआ कि एक दिन पूर्व जिसके साथ बैठकर ससुराल आई, उसी की अर्थी उसके सामने होगी। हाथों की मेहंदी भी अभी सूखी नहीं थी। माथे का सिंदूर उजड़ गया। गांव की महिलाएं सुधा की दशा देखकर अपने आंसू रोक नहीं सकीं। हर जुबां पर बस एक ही बात थी किस्मत कभी-कभी कितनी बेरहम हो जाती है। 

यह भी पढ़े बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप