MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित

MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित

बलिया : जिले के बसरिकापुर (रामपुर टीटीही) के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकाश वर्मा ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी अभियंता भर्ती परीक्षा के अंतर्गत मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में अभियंता (सिविल) के पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे बलिया जिले का नाम रोशन किया है। प्रयागराज में आयोजित प्रतिभा प्रणाम समारोह में महापौर गणेश केसरवानी ने आकाश को उनके पिता राजकुमार वर्मा और माता प्रभावती देवी के साथ सम्मानित किया।

प्रतिभा प्रणाम समारोह में विधायक इंजी. हर्ष वर्धन वाजपेयी ने प्रभावती देवी के संघर्षों को "मां की ताकत और ममता का अनुपम उदाहरण" बताया। आर्थिक तंगी में भी उन्होंने अपने बच्चों के सपनों को प्राथमिकता दी, जिसने आकाश को इस ऊंचाई तक पहुंचाया। महापौर गणेश केसरवानी ने आकाश की सफलता को बलिया के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा, "आकाश ने साबित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।"

आकाश का परिवार सादगी और मेहनत का प्रतीक है। उनके पिता राजकुमार वर्मा और माता प्रभावती देवी ने आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका मंत्र था, "कम खाओ, लेकिन बच्चों को पढ़ाओ', क्योंकि शिक्षा ही सबसे बड़ी संपत्ति है। परिवार में दादा कपिल वर्मा प्रेरणा स्रोत रहे, जिनके मार्गदर्शन ने आकाश को दृढ़ता प्रदान की। छोटा भाई विकास वर्मा, राज्य स्तर का कबड्डी खिलाड़ी है, और बहन मुस्कान वर्मा जीएनएम की छात्रा है। इस परिवार की प्रतिभा को और उजागर करते हैं।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक

आकाश की शैक्षिक यात्रा चुनौतियों से भरी रही। उन्होंने रामपुर टीटीही के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू की, फिर प्रेरणा हायर सेकेंडरी स्कूल, राजपुर हल्दी से हाईस्कूल, टाउन पॉलीटेक्निक, बलिया से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, और एलडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, प्रयागराज से बीटेक की डिग्री हासिल की। इस सफर में आर्थिक कठिनाइयां और असफलताएं थीं। आकाश को रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा ,प्रवीण वर्मा, महंत राधेश्याम सिंह, अरहम, अमन, लोकेश, जितु और अभिषेक ने बधाइयां दी।

यह भी पढ़े बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस बलिया में प्रधान समेत तीन पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
बैरिया, बलिया : सीजेएम बलिया के आदेश पर बैरिया पुलिस ने क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी जगदेवा...
60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला
बलिया में 17, 18 व 19 जुलाई को लगेगा मेगा कैम्प, आप भी उठाएं लाभ
25 लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की शानदार पहल, डिब्बों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
Ballia News : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था, मरीजों को मिल रहा यह लाभ
बलिया पुलिस को मिली सफलता, दो वारंटी गिरफ्तार