बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह




Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय बभनौली पर तैनात सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह का निधन मंगलवार को तड़के हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। युवा साथी को अचानक खोकर हर दिल रो पड़ा। सैकड़ों शिक्षक उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच गये। वहीं, शिक्षक के घर करुण-क्रंदन व कोहराम मचा हुआ है।
कैथवली निवासी राकेश कुमार सिंह (45) का ब्रेन हेमरेज 27 जून को हुआ था। परिजन उन्हें तत्काल वाराणसी, फिर लखनऊ ले गये। उपचार के दौरान मंगलवार की तड़के उनका निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों के साथ ही परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय दुबे, उमेश सिंह, व्यास यादव, ओकार सिंह, करण प्रताप, अरविंद कुमार सिंह, विकास सिंह, विनय पांडे, संजय पांडे, दुष्यंत, संदीप, मुन्ना चौरसिया समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
उमेश सिंह


Comments