बलिया में सड़क पर बेकाबू डीसीएम ने मचाया तांडव, एक की मौत, 9 घायल 

बलिया में सड़क पर बेकाबू डीसीएम ने मचाया तांडव, एक की मौत, 9 घायल 

Ballia News : एनएच-31 से सटे सागरपाली-बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग पर सोमवार की शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक डीसीएम बेकाबू हो गया। तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर डीसीएम को करंजा बाबा तर के पास पकड़ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम सागरपाली से निकलकर थम्हनपुरा मार्ग की ओर बढ़ रहा था। सबसे पहले वाहन ने भिखारीपुर गांव में बिट्टू चावर (24), मनु गोंड (19) और सर्वदेव गुप्ता (65) को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद चालक और अधिक बेकाबू हो गया और वाहन को तेज गति से भगा ले गया।थोड़ी ही देर में कोट अंजोरपुर गांव के पास डीसीएम ने फिर गुलशन (13), निशांत स्वरूप (25) और मनु कुमार (19) को तीन रौंद दिया। यह हादसा इतना भीषण था कि मनु कुमार को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


वहीं, एनएच-31 पर बैरिया की ओर भागते समय डीसीएम ने शाहपुर बभनौली निवासी अखिलेश यादव (25), हृदय नारायण यादव (35) और करंजा बाबा तर की रहने वाली रामदुलारी देवी (30) को भी अपनी चपेट में ले लिया। इन सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नरहीं ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़े पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा

बैरिया-थम्हनपुरा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी नरहीं में जमा हो गए और चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व
सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का...
10 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
एक पेड़ मां के नाम महाअभियान : वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बलिया में परिवहन मंत्री ने लगाए पौधे
भारतीय नर्स Nimisha Priya को 16 जुलाई को यमन में दी जाएगी फांसी, कैसे बचेगी जान? किस मामले में ठहराया गया था दोषी
Ballia News : दोषसिद्ध, गैंगस्टर हरिकेश को मिली 6 साल सश्रम कारावास की सजा
Ballia News : श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, दफ्तर पर लटका ताला