पंचायत में हुई शादी : पिया गए परदेश, देवर-भाभी हुए एक

पंचायत में हुई शादी : पिया गए परदेश, देवर-भाभी हुए एक

संतकबीरनगर : जिले के महुली थानाक्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां देवर ने अपनी भाभी के मांग में सिंदूर भर कर उसे अपनी पत्नी बना लिया। साथ जीने-मरने की कसम खाई। देवर और भाभी की यह शादी नगर पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान पति की अनुपस्थिति में दोनों पक्षों के लोगों के साथ ही स्थानीय सभासद भी उपस्थित रहे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी के छह महीने बाद पति रोजगार के सिलसिले में मुंबई चला गया था। इस बीच भाभी की नजदीकी अपने देवर अमित से बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे से मिलने-जुलने लगे। जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो टोका-टाकी शुरू हुई। फिर दोनों घर छोड़कर भाग गए। बाद में दोनों को पकड़कर वापस घर लाया गया। जहां उन्होंने एक दूसरे के साथ रहने की जिद्द पकड़ ली।

मामला नगर पंचायत हरिहरपुर के अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के पास पहुंचा। उन्होंने दोनों परिवारों की आम सहमति से उनका विवाह करा दिया। विवाह के बाद अमित ने प्रिया को सिंदूरदान करके उसकी मांग भरी और उपस्थित लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। उधर पति इस घटनाक्रम पर कहना है कि उसे इस शादी कुछ लेना देना नहीं है। शादी के दौरान दोनों के परिवार वालों के साथ ही सभासद जयराम, पवन शर्मा, चंदन सैनी, महेश गोस्वाती, दीपक चौधरी और विधायक प्रतिनिधि पंकज कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े Instagram पर हुआ प्यार : बलिया में पिया को छोड़ प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां

Tags:

Post Comments

Comments