Ballia News : युवक को पुलिस ने पीटा... पीड़ित ने एसपी से मांगा न्याय

Ballia News : युवक को पुलिस ने पीटा... पीड़ित ने एसपी से मांगा न्याय

बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी एक युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित रोहित कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर बैरिया पुलिस चौकी के दो सिपाहियों पर आरोप लगाए हैं। घटना 5 जून 2025 की शाम करीब 5 बजे की है। रोहित अपने जनसेवा केंद्र पर बैठा था, तभी बैरिया चौकी के दो सिपाही आए और बिना कोई कारण बताए उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर चौकी ले गए। रास्ते में रोहित ने कई बार पूछा कि उस पर क्या आरोप है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

चौकी में पुलिसकर्मियों ने रोहित को गालियां दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके गांव का टिंकू खरवार नाम का युवक मोबाइल चोरी में शामिल है। इसी वजह से रोहित का मोबाइल नंबर सामने आया है। रोहित ने बताया कि वह इस मामले से अनजान था। फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे लाठियों से पीटा। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के पिता ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को घटना की जानकारी दी। उनके हस्तक्षेप के बाद रात करीब 10:30 बजे रोहित को छोड़ा गया। आरोप है कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत भी मांगी। रोहित ने अपनी शिकायत के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की है। उसने दोषी सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े 15 June Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments