बलिया में Road Accident, युवक की मौत, दूसरा रेफर

बलिया में Road Accident, युवक की मौत, दूसरा रेफर

Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के टिकोड़ा गांव के समीप सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बांसडीह निवासी राकेश चौहान पुत्र हरिंदर चौहान एवं बलवंत चौहान एक ही बाइक से रसड़ा किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक टिकोड़ा गांव के समीप पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आस-पास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राकेश चौहान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बलवंत की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। 

यह भी पढ़े चलती बाइक पर 'इश्कबाजी' का Video Viral, ट्रैफिक पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े यूपी के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए बदली स्कूल Timing

Tags:

Post Comments

Comments