Ballia News : जीवन का बहुत महत्वपूर्ण आयाम हैं संगीत

Ballia News : जीवन का बहुत महत्वपूर्ण आयाम हैं संगीत

बलिया : भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) एवं कुंवर सिंह इण्टरमीडिएट काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित 15 दिवसीय प्रस्तुतिपरक गायन-वादन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह शुक्रवार की रात बापू भवन टाऊन हाल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) ज्ञान प्रकाश तिवारी व विशिष्ट अतिथि डॉ. रितेश सोनी तथा इतिहासकार डाॅ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षु बच्चों ने शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन-वादन की प्रस्तुति से दर्शकों को आह्लादित आनंदित कर दिया। 


मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर के नैसर्गिक कौशल और प्रतिभा को भी सजाना संवारना बहुत आवश्यक होता है। संगीत जीवन का बहुत महत्वपूर्ण आयाम है, जिससे तनावमुक्त जीवन व्यतीत किया जा सकता है। जिले मे इस कार्यशाला के आयोजन से बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। समापन पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि जेएनसीयू के वित्त अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे ने कहा कि बलिया में गायन-वादन-नृत्य की प्रतिभाएं बहुत हैं। इनको प्रशिक्षण और प्रस्तुति का मंच प्रदान किए जाने की महत्ती आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रशिक्षक डाॅ. अरविन्द कुमार उपाध्याय, आनन्द वर्मा, अदिति मिश्र को अंगवस्त्रम् पुष्पहार से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत आभार समन्वयक डाॅ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय व अभय सिंह कुशवाहा तथा संचालन डाॅ. अरविन्द कुमार उपाध्याय ने किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन् सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश