Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत



बलिया : सड़क दुर्घटना में सोमवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बांसडीह रोड थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द निवासी 35 वर्षीय हरिंद्र राम सोमवार की सुबह बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के डूमरी गांव अपने मौसी के यहां गया था। देर शाम वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच बांसडीह रोड के छाता गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची बांसडीह रोड थाने की पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मोबाइल और कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने घटना से परिवार के लोगों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments