Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate



बलिया : ‘हिन्दुस्तान’ ओलम्पियाड के पिछले सत्र का परिणाम आने के बाद मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कम्पोजिट विद्यालय पुरास में आयोजित समारोह में कुल सात मेधावियों को जिले की मेरिट सूची में जगह बनाने पर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बेलहरी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिध मृत्युंजय तिवारी बबलू ने कक्षा सातवीं की रूबी और कक्षा पांचवीं के नीरज को जिले में पहला स्थान हासिल करने पर प्रति छात्र 3100 रुपए का चेक दिया। दूसरा स्थान पाने वाले कक्षा छह के विवेक को 2100 तथा तीसरा स्थान पाने वाली कक्षा छह की माही, कक्षा सात की रंगोली यादव तथा कक्षा आठ के ऋषभ गुप्त को 1100 रुपए का चेक दिया।
प्रतिभस सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल मनीषा खरवार, रिंकी यादव, अनन्या प्रसाद, खुशी, देवकुमार और सूर्यवंशी को भी सम्मानित किया। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, बेलहरी ब्लाक के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह के अलावा प्रधानाध्यापक दीनानाथ तिवारी, श्रीराम चौबे, डॉ. आशुतोष शुक्ल, विजय मिश्र, कुलभूषण तिवारी, सूर्यप्रकाश सिंह, गौरव यादव, रवि रंजन, शशिभूषण मिश्र, राजीव उपाध्याय, संजय पाण्डेय, स्वास्तिका मिश्रा, आशुतोष ओझा आदि थे।

Comments