आधा दर्जन बेसिक शिक्षक बर्खास्त, BSA ने दिए मुकदमा का आदेश



श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों का मामला थम नहीं रहा है। श्रावस्ती में आधा दर्जन और शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों ने फर्जी अभिलेख से नौकरी हथियाई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन्हें बर्खास्त करने के साथ ही सभी पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अब तक दो दर्जन से अधिक शिक्षक फर्जी अभिलेख से नौकरी हथियाने पर बर्खास्त किए जा चुके हैं।
बुधवार को जिन आधा दर्जन सहायक शिक्षकों को फर्जी अभिलेख से नौकरी हथियाने के मामले में बर्खास्त किया गया है, उनमें सकीमुद्दीन सहायक अध्यापक प्राथमिक स्कूल जोगा गांव सिरसिया, सुनील कुमार प्राथमिक स्कूल मधवापुर कुथनी सिरसिया, प्रशांत यादव प्राथमिक स्कूल फुलैहिया सिरसिया, देवेंद्र सिंह प्राथमिक स्कूल कटवा जमुनहा, राजेश कुमार प्राथमिक दामोदरा जमुनहा, संजीव कुमार प्राथमिक स्कूल मनवरिया दीवान जमुनहा शमिल हैं। इन फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित एबीएस को पत्र लिखा गया है।
53 शिक्षक पहले हो चुके हैं बर्खास्त
फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने के मामले में श्रावस्ती का रिकार्ड है। बेसिक शिक्षा विभाग फर्जी अभिलेखों से नौकरी हथियाने वाले 53 फर्जी शिक्षकों को पहले बर्खास्त किया जा चुका है। जिसमें न्यायालय के आधार पर दो अब भी काम कर रहे हैं। बाकी शिक्षकों से रिकवरी की योजना तो बनी लेकिन रिकवरी नहीं हो सकी। गैर जनपद से श्रावस्ती में शिक्षक बन कर आए फर्जी शिक्षकों की भरमार है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को फिर आधा दर्जन शिक्षक बर्खास्त हुए हैं।
26 नवंबर को पांच तथा पांच दिसम्बर को तीन शिक्षक हुए थे बर्खास्त
फर्जी शिक्षकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जांच के बाद लगातार फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। विभाग ने 26 नवंबर 2024 को पांच फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया था। इसके बाद पांच दिसम्बर 2024 में भी तीन फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था।

Comments