बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार

बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार

Ballia News : मऊ, देवरिया और गाजीपुर के बाद देवाश्रम संस्था बलिया में भी सक्रिय हो गई है। यानि अब बलिया में हर लावारिस शव को वह सम्मान मिलेगा, जिसका कहीं न कहीं अभाव था। अपना बनकर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए ख्यातिलब्ध संस्था देवाश्रम बलिया ने सोमवार की शाम एक लावारिस शव का अंतिम संस्कार अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर में किया। देवाश्रम की इस पहल की सराहना चहुंओर हो रही है।

देवाश्रम बलिया 1

देवाश्रम बलिया के संरक्षक डा. कुंवर अरुण सिंह ने बतया कि सहतवार थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम संख्या 708/2025 के तहत देवाश्रम की बलिया शाखा को 10 नवम्बर 2025 की अपराह्न 3 बजे अन्तिम संस्कार हेतु एक अज्ञात हिन्दू पुरुष का शव निःशुल्क प्राप्त कराया गया। संस्था ने बांस के बने सुसज्जित विमान पर शव यात्रा निकाली और पूरे विधि-विधान से अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम गढ़मलपुर पर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, सुरजीत सिंह, रजनीकांत सिंह, कमलेश सिंह, नितेश कुमार, पंकज कुमार एवं देवाश्रम बलिया के जिला संरक्ष्क डा कुंवर अरुण सिंह, जिला सलाहकार सुरेन्द्र यादव समेत अंतिम संस्कार यात्रा दल तथा उपस्थित आम जनता द्वारा शव का माल्यार्पण किया गया।

यह भी पढ़े सिपाही बेटे ने बाप को मार डाला, भाई भी घायल

IMG-20251108-WA0044

यह भी पढ़े Half Encounter in Ballia : बलिया में युवा व्यवसाई की हत्या में शामिल दो बदमाशों का एनकाउंटर

संरक्षक डा. कुंवर अरुण सिंह ने बताया कि गाजे बाजे की धुन के साथ राम नाम सत्य हैजय शिव जय शिव के उद्घोष के साथ लावारिस शव को कंधे पर लिए निकली अंतिम यात्रा को परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के साथ संतपति स्वामी शिव नारायण सम्प्रदाय के जगत गुरु स्वामी अमरजीत साहेब ने सफ़ेद झंडी दिखाकर पोस्ट मार्टम हाउस बलिया से रवाना किया। लावारिस शव यात्रा में जिला चिकित्सालय बलिया के गेट तक भारी भीड़ रही, जहां पहले से निर्धारित सुसज्जित वाहन पर अंतिम संस्कार दल द्वारा शव रखकर अवधूत सन्त निबहना बाबा मुक्ति धाम   गढ़मलपुर बलिया के लिए रवाना किया गया।    

पोस्टमार्टम हाउस बलिया से लावारिस शव को कंधा देने वालों में देवाश्रम बलिया के जिला संरक्षक डॉ. कुंवर अरुण सिंह, जिला सलाहकार सुरेन्द्र यादव, देवाश्रम बलिया अंतिम संस्कार दल के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल प्रताप नारायण सिंह, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिधवल मऊ के फार्मेसिस्ट अभिषेक प्रकाश सेंगर तथा उनके सहकर्मी मनोज कुमार सिंह व अंकुर दूबे प्रमुख रहे।

प्रथम लावारिस शव यात्रा जैसे ही गढ़मलपुर पहुंची, देवाश्रम के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बलिया के अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर सिंह के नेतृत्व में अंतिम संस्कार दल के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह, अनिल प्रताप नारायण सिंह उर्फ़ भगत सिंह, शंकर गोंड, गणेश प्रसाद, रामाश्रय वर्मा, महाजन गुप्ता, अनुज प्रताप सेंगर, विमलेश वर्मा, मन्नन सिंह, बीर बहादुर, बीर शर्मा, विशाल तिवारी, आशीष दूबे, नाम देव सिंह समेत मऊ से पधारे मनोज कुमार सिंह, अंकुर पाण्डेय, अभिषेक प्रकाश सेंगर व तमाम ग्रामीण संकीर्तन करते हुए लावारिस शव को मुक्ति धाम पर पहले से सजायी गई चिता पर रखा। वहा पूरे विधि विधान से बलिया जिले के प्रथम लावारिस शव को देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पीएन सिंह ने मुखाग्नि दी।

बलिया जनपद के इस प्रथम लावारिस शव के अंतिम संस्कार का सम्पूर्ण खर्च उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने अपने पिता स्मृतिशेष विंध्याचल सिंह की स्मृति में सहर्ष वहन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने देवाश्रम के प्रबंध निदेशक पीएन सिंह को एक लाख रुपये नकद प्रदान किया। प्रबंध निदेशक पीएन सिंह ने बताया गया कि इस राशि को देवाश्रम के अंतिम संस्कार निधि में जमा कराया जायेगा, ताकि उसके व्याज से प्रतिवर्ष मंत्री जी के पिता स्मृतिशेष विंध्याचल सिंह की स्मृति में बलिया जनपद के एक लावारिस शव का अंतिम संस्कार अनादि काल तक होता रहेगा। उक्त शव का अस्थि कलश देवाश्रम के पास संरक्षित रहेगा, जो ज्ञात होने पर उनके परिजनों को निःशुल्क सौंप दिया जायेगा।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार
Ballia News : मऊ, देवरिया और गाजीपुर के बाद देवाश्रम संस्था बलिया में भी सक्रिय हो गई है। यानि अब...
BALLIA BREAKING : पुलिस पर फायर करना बदमाश को पड़ा भारी, बरामद बाइक का सच जान चौक जायेंगे आप
परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी
Ballia News : सौतेली मां, बड़े पिता समेत तीन पर मुकदमा, जानिएं वजह
11 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
खेल जगत में चमकें बलिया के दो सितारे : नीरज और फहीम को मिली उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम की कमान
Ballia News : सेफ्टी टैंक के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत