बलिया में सपा विधायक और सांसद का फूंका पुतला

बलिया में सपा विधायक और सांसद का फूंका पुतला

बलिया : हिंदू संगठनों, व्यापारियों एवं तेली समाज के लोगों ने सोमवार को संयुक्त रूप से सिकन्दरपुर में अद्भुत नाथ मंदिर से विरोध जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी सिकन्दरपुर से सपा विधायक मो. रिजवी और सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस स्टेशन चौराहा पहुंचे, जहां प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

गौरतलब हो कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी द्वारा  कांवड़ यात्रियों को 'अनपढ़ और अंधविश्वासी' बताया गया था, जबकि सलेमपुर के सांसद रामाशंकर राजभर द्वारा सोशल मीडिया पर तेली समाज को लेकर अपशब्द कहा गया था। सपा के माननीयों की कथित टिप्पणी के विरोध में सोमवार को सिकंदरपुर कस्बे की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। सिकंदरपुर नगर में हिंदू संगठनों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन व व्यापारियों ने भी विरोध में भाग लिया।

सावन के तीसरे सोमवार की सुबह से ही नगर के किला पोखरा स्थित बाबा अद्भुत नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु एकत्रित होने लगे। जयकारों के साथ विरोध स्वरूप जुलूस निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचा। वहां विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर नारेबाजी की गई। वहीं, सांसद रमाशंकर राजभर का भी प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक का बयान केवल कांवड़ यात्रा पर नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म और उसके अनुयायियों की आस्था पर हमला है। कहा कि सनातन धर्म और एक विशेष जाति के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पूरे हिंदू समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी का इतिहास सनातन धर्म का विरोध कर एक वर्ग को खुश करने का रहा है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े तृष्णा डायन के जाल में न फंसे

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate  Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
बलिया : ‘हिन्दुस्तान’ ओलम्पियाड के पिछले सत्र का परिणाम आने के बाद मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को...
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
IAS रिंकू सिंह राही ने सबके सामने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, Video वायरल