RO-ARO परीक्षा : एकल यात्रा करायेगी बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समयसारिणी
On



वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाली आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित है। इसे देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग-कानपुर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस से 26 जुलाई 2025 को एक ट्रिप में बनारस से कानपुर सेन्ट्रल के लिए चलाई जाएगी।
गाड़ी सं-05187 बनारस-कानपूर सेन्ट्रल परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस से 18:00 बजे प्रस्थान कर हरदत्तपुर से 18:12 बजे, राजातालाब से 18:20 बजे,माधोसिंह से 18:40 बजे,ज्ञानपुर रोड से 19:00 बजे, हंडिया खास से 19:25 बजे,झूँसी से 20:10 बजे प्रयागराज रामबाग से 20:32 बजे,प्रयागराज से 20:52 बजे,फतेहपुर से 22:15 बजे छुटकर 23:40 बजे कानपूर सेन्ट्रल पहुँचेगी । यह गाड़ी 08 मेमू रेकों से चलेगी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा खली रेक को परीक्षा विशेष गाड़ी के रूप में वापसी यात्रा हेतु चलाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में होने वाली आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों से अपील है के वे परीक्षा विशेष गाड़ी का उपयोग कर अपनी यात्रा को सुगम बनाएं।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
26 Jul 2025 20:18:42
बलिया : पीएम पोषण योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत एवं फल तथा गजक वितरण से संबंधित उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के...
Comments