बलिया में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई



Ballia News : उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त एवं बिहार के मद्यनिषेध आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके तहत सोमवार की सुबह आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना रेवती अंतर्गत भाखर गांव में बड़ी कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही और लोगों में आबकारी विभाग की सक्रियता को लेकर चर्चा बनी रही।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 दिनेश कुमार, क्षेत्र-4 मनोज कुमार यादव एवं बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग सारण की टीम द्वारा दी गई दबिश में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही चार अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और लगभग 300 किलोग्राम लहन (अविकसित शराब मिश्रण) को मौके पर नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अवैध शराब निर्माण में लिप्त लोगों की पहचान कर आगे की कार्यवाही जारी है। टीम ने क्षेत्रवासियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने यह जानकारी दी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments