Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर



बलिया : सहतवार-रेवती मार्ग पर स्थित सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिकालपुर गांव के पास गुरुवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। सहतवार पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव निवासी जितेंद्र राम (27) अपने गांव के दोस्त शिव पूजन (28) के साथ सहतवार से रेवती की ओर जा रहे थे। दोनों अभी सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के पास पहुंचे थे, तभी रेवती की ओर से आ रहे रजौली गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर (24) व रायडीह गांव निवासी (23) सुजीत कुमार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सहतवार पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें जािला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने जितेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया, अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments