बिना टिकट पकड़े गये 13521 यात्री, रेलवे ने वसूले 94 लाख 32 हजार 668 रुपये

बिना टिकट पकड़े गये 13521 यात्री, रेलवे ने वसूले 94 लाख 32 हजार 668 रुपये

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने रेल यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर  प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव  के निर्देशन एवं  वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान  के नेतृत्व में 01 से 10  जुलाई, 2025 तक बनारस से प्रयागराज रामबाग, वाराणसी से भटनी, भटनी से छपरा, तथा  वाराणसी से छपरा रेल खंड में वाणिज्य विभाग द्वारा गहन मॉनिटरिंग एवं विशेष टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया, जिसमें अनाधिकृत यात्रियों/बिना टिकट यात्रियों एवं पैन्ट्रीकार की जॉच की गयी, जिसके फलस्वरूप 01 से 10 जुलाई 2025 तक 13521 यात्री बिना टिकट/अनियमित/बिना बुक सामान के साथ पकड़े गये, जिनसे रूपया 9432668/- (चौरानबे लाख बत्तीस हजार छः सौ अड़सठ रूपये) का जुर्माना रेल राजस्व के रूप में जमा कराया गया।

यात्रियों की सुविधा एवं रेल राजस्व की क्षति रोकने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी  मंडल पर प्रत्येक माह स्पॉट चेक, एम्बुश चेक, किलाबंदी चेक आयोजित किये जाते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के  स्टेशनों  एवं गाड़ियों में आगे भी बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किये गये सामानों की जांच, अनियमित यात्रा आदि विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाता रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें।

Tags:

Post Comments

Comments