ताउम्र बाढ़ और कटान पीड़ितों की आवाज रहे पं. सुधाकर मिश्र, प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा



बलिया : जनसंघ से राजनीति में कदम रखने के बाद भाजपा के जिला संगठन में विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले पं. सुधाकर मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि पर 'श्रद्धांजलि सभा' का आयोजन किया गया। शहर के मिश्र नेवरी स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजन-अर्चन और सुंदरकांड से हुआ। उपस्थित लोगों ने जन-जन में प्रिय रहे पं. मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की।
वक्ताओं ने कहा कि सदर तहसील क्षेत्र के रिकनीछपरा गांव निवासी पं. सुधाकर मिश्र आदर्श इंटर कालेज मझौवां में अध्यापक होने के बाद भी ताउम्र जनता की आवाज बने रहे। बाढ़ और कटान पीड़ितों की मदद दिलाने तथा कटान रोकने के लिए सरकार से उनकी लड़ाई जगजाहिर है। कम खर्च पर गायघाट डाकबंगला के पास ईंट के झांवे से बना मजबूत कटानरोधी स्पर सुधाकर मिश्र की अमिट निशानी है। यदि उनकी सोच और सुझाव पर कटनरोधी कार्य सरकार की होती तो न सिर्फ दो दर्जन से अधिक गांवों का अस्तित्व बच गया होता, बल्कि हर साल कटान से मचने वाली अफरा-तफरी भी राहत मिल गई होती।
वक्ताओं ने कहा कि पं. मिश्र जनसंघ के टिकट पर 1969 और 1974 में द्वाबा विधानसभा (अब बैरिया) सीट से चुनाव लड़ चुके पं. सुधाकर मिश्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पं. कलराज मिश्र के करीबियों में से एक थे। भाजपा के कई बार जिला मंत्री और मंत्री रहे पं. मिश्र बेलहरी ब्लाक के उप प्रमुख पद को भी सुशोभित कर चुके थे। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नकुल चौबे, अजय गिरि, पूर्व सभासद, अजीत वर्मा, सभासद प्रतिनिधि पप्पू खरवर, डॉ. मनीष सिंह, नितेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर ओझा, गिरीश तिवारी, ओमकार सिंह, राजेश ओझा, प्रदीप शुक्ल, सतीश मेहता, हरेकृष्ण, विजय सोनी, संजय वर्मा, चंद्रप्रकाश गुप्ता छोटू, बीसीडए बलिया के संरक्षक मनोज श्रीवास्तव, देवेश ओझा, जनमेंजय यादव, डॉ. आशुतोष शुक्ल इत्यादि मौजूद रहे। सभी आगंतुकों के प्रति पं. सुधाकर मिश्र के पुत्र रत्नाकर मिश्र, विद्यासागर मिश्र व रामकृष्ण मिश्र टुल्लू ने आभार व्यक्त किया।

Comments