Ballia में बड़ी चोरी



Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां 10 माह से प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा सील अल्ट्रासाउंड केंद्र का ताला तोड़कर कार सवार चोरों ने लाखों की मशीन तथा अन्य सामान चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने जांच कर दुकान को पुनः सील कर दिया।
बता दें कि 21 अक्टूबर 2024 को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी के निर्देश पर तत्कालीन तहसीलदार निखिल शुक्ल तथा सीएचस बांसडीह के चिकित्सा अधीक्षक वेंकेटेश मौआर ने प्रियांशु अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर सेंटर को भ्रूण जांच के आरोप में सील किया था। एसडीएम ने इंडियन मेडिकल एक्ट व अन्य धाराओं में सेंटर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। सील होने के बाद से ही सेंटर बंद था।
रात में मुंह गमछा से बांधकर चार की संख्या में पंहुचे कार सवार चोरों ने राड से दुकान का सील व ताला तोड़कर सोनोग्राफी मशीन व अन्य उपकरणों लैपटाप व प्रिंटर आदि सामान वहां से निकाला और गाड़ी में भरकर भाग निकले। चोरों ने कार के नंबर प्लेट पर कुछ अंक छुपा दिया था। सुबह आस पास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी मकान मालिक श्रीधर मिश्रा को दिया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को घटना की जानकारी दी।
एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए सामने की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तो पूरी स्थिति साफ हो गई। नायब तहसीलदार ने दुबारा उक्त दुकान को सील कर दिया है। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना की पुष्टि हो रही है। पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गये है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments