TSCT Ballia : रेवती ब्लाक की टीम घोषित, सूर्यप्रकाश यादव बनें संयोजक



Ballia News : टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की जिला कार्यकारिणी बलिया ने शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन तथा शिक्षकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए शिक्षा क्षेत्र रेवती की टीम घोषित कर दी है। जिला कार्यकारिणी ने टीम में ब्लाक संयोजक, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी के साथ ही चार ब्लाक संयोजक मनोनीत किया है।
जिला कार्यकारिणी बलिया ने सूर्य प्रकाश यादव को रेवती ब्लाक का संयोजक नियुक्त किया है। वहीं, दिनेश कुमार कन्नौजिया को ब्लाक प्रवक्ता तथा अभिषेक कुमार गोंड को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। राजन कुमार, राजकुमार यादव, उमेश चन्द्र तथा ज्योति रंजन कुमार को सह संयोजक मनोनीत करते हुए अपेक्षा की गई है कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की योजनाओं को प्रत्येक शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा अन्य कार्मिकों तक पहुंचाएंगे और उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Comments