Ballia News : घायल युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम



मझौवां, बलिया : मारपीट में घायल युवक की मौत एक सप्ताह चले इलाज के बाद हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम युवक का शव जैसे ही घर पहुंचा, कोहराम मच गया। हालांकि, आरोपी घटना के बाद से ही जेल में बन्द हैं। मामला रेवती थाना क्षेत्र के दिघार गांव का है।
गांव निवासी राजकुमार ठाकुर (41) सात अगस्त की सुबह दिघार बजार से चाय पीकर घर लौट रहा था। इसी बीच, गांव के ही संजीत दूबे उर्फ छोटू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपी ने राजकुमार पर डंडे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की तहरीर रेवती थाने में देने के साथ ही परिजनों ने घायल राजकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार की शाम राजकुमार की मौत हो गयी।
बुधवार की शाम राजकुमार का शव गांव पहुंचते ही परिवार मे करुण- क्रंदन और चीत्कार मच गया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष रेवती ने बताया कि तहरीर के अनुसार संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। युवक की मौत के बाद धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी।
हरेराम यादव

Comments