बलिया खबर : Road Accident में मृत तीन युवकों के परिजनों को मानवता के नाम पर मिला तीन-तीन लाख रुपये का चेक



हल्दी, बलिया : एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट डाक बंगला के पास 28 जून को डम्पर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। मामले में 15 जुलाई को पूर्व भाजपा द्वाबा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एनकेसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम से मिलकर एक सप्ताह के अंदर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की थी।गुरुवार को तीनों मृतकों के परिजनों को कम्पनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने तीन-तीन लाख का चेक प्रदान किया।
हल्दी थाना क्षेत्र गायघाट निवासी गोपाल राजभर (30) पुत्र भरत राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी रवि राजभर (30) पुत्र भुनेश्वर राजभर व अशोक राजभर (45) एक ही बाइक से 28 जून को बलिया की ओर जा रहे थे। गायघाट डाकबंगला के पास इनकी बाइक में तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
इसकी जानकारी होने पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने 15 जुलाई को कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम से मिलकर बातचीत की और उचित मुआवजा एक सप्ताह के अंदर देने की मांग की थी।गुरुवार को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का काम करने वाली एनकेसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम ने कंपनी की ओर से मानवता के नाम पर तीनों मृतकों के परिजनों को तीन तीन लाख का चेक दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, ग्राम प्रधान बृजेश राजभर, भरसौता प्रधान मनीष सिंह, नागेन्द्र सिंह, संपूर्णानंद, संतोष पासवान आदि रहे।
आतीश उपाध्याय

Comments