बलिया में 13 अगस्त से लग रहा दो दिवसीय रोजगार मेला, देखें योग्यता और सैलरी
On



Ballia News : सतनीसराय भृगु आश्रम (तारा निवास गली) में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 13 व 14 अगस्त को किया गया है। इसमें विजन इंडिया, हिंडालको प्राईवेट लिमिटेड रेणुकुट सोनभद्र तथा गतिमान एग्रोफ्रास्ट्री प्राईवेट लिमिटेड मऊ आदि कंपनियां प्रतिभाग करेगी। हाईस्कूल, इण्टर एवं आईंटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन सेल्स मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव, ट्रेनर टेक्नीशियन, सुपरवाइजर आदि पदों पर वेतन 12500, 8000 से 18000, 25000, 35000 पर सेवा शर्तों के आधार पर चयन किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Aug 2025 16:46:52
बलिया : पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए जिला कोषागार के पास पेंशनर भवन बनकर तैयार हैं, जिसका...
Comments