बलिया के महादेव होटल पर मारपीट, फायरिंग और चाकूबाजी मामले में चार नामजद



बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस ने हनुमानगंज स्थित महादेव होटल के मालिक मोहनीश गुप्ता व मैनेजर संतोष मिश्र समेत अन्य होटलकर्मियों के साथ मारपीट, फायरिंग तथा चाकूबाजी करने के मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें चार नामजद व कुछ अज्ञात अभियुक्त है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
पुलिस को दिए तहरीर में मोहनीश गुप्ता पुत्र भारत भूषण गुप्ता (निवासी जीराबस्ती, थाना सुखपुरा, बलिया) ने बताया हैं कि उनका महादेव होटल व गैराज हनुमानगंज में स्थित है। गैराज का संचालन कमलेश राजभर पुत्र हरेराम राजभर (कस्बा सुखपुरा) है। 09 अगस्त 2025 की रात 11 बजे के आस पास वे अपने होटल का निरीक्षण करते हुए गैराज पर गये तो देखा कि कमलेश राजभर के साथ अभिषेक तिवारी उर्फ मोनू तिवारी पुत्र अशोक तिवारी व रामप्रकाश तिवारी उर्फ मुन्नू पुत्र स्व. तारकेश्वर तिवारी (निवासी जीराबस्ती) तथा चन्दन सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह (नवासी ब्रह्माईन) अपने कुछ और दोस्तों के साथ बैठे थे।
मोहनीश गुप्ता का आरोप है कि उन्हें देखते ही उक्त आरोपी गाली देने लगे। गाली देने का विरोध किया तो मुझे सभी मिलकर मारन -पीटने लगे। उनके बचाव में होटल स्टाप सन्तोष मिश्रा पुत्र स्व. मेरोराम मिश्र व अरविन्द कुमार पुत्र बालचन्द समेत अन्य कर्मचारी आये, तभी मोनू तिवारी ने जान मारने की नियत से उन पर फायर कर दिया, जो मिस हो गया। इसी बीच, रामप्रकाश तिवारी व चन्दन सिंह ने मेरे स्टाप सन्तोष मिश्रा व अरविन्द पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें सन्तोष मिश्रा के पेट व अरविन्द के चेहरे पर गंभीर चोटे आयी। वहीं, अन्य लोगो द्वारा हम लोगो को लाठी डण्डे से मारा पीटा गया। गंभीर रूप से घायल सन्तोष मिश्रा और अरविन्द को उपचार के लिए जिला हस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सन्तोष की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया, जहां पर उनका दवा इलाज चल रहा है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments