मृत भाई की कलाई पर बहन ने बांधी राखी, हृदयविदारक दृश्य देख रो पड़ा हर दिल



शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार था। आयुष की बहन, जो अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी में खुश थी, लेकिन विधाता को कुछ और मंजूर था। अचानक तेंदुए के हमले ने भाई की जान ले ली। बच्चे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगीं। बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए लोग ले जाने लगे। आयुष की 9 साल की बहन लगातार रो रही थी और अपने भाई को अंतिम बार देख रही थी। बहन ने अंतिम संस्कार से पहले अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी, इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए।
Maharashtra News : भाई-बहन के रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन जहां शनिवार को देश भर में खुशियों के साथ मनाया जा रहा था, वहीं महाराष्ट्र के नासिक से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यहां तेंदुए के हमले में मृत अपने 3 वर्षीय भाई आयुष भगत की कलाई पर उसकी 9 वर्षीय बहन ने श्मशान घाट पर राखी बांधकर आखिरी विदाई दी। परिवार के गहरे दुख के बीच, बहन का अपने भाई के प्रति प्रेम और राखी बांधने की रस्म निभाने की कोशिश ने सभी को भावुक कर दिया।
वडणेर दुमाला गांव में शुक्रवार की रात तीन साल का आयुष घर के बाहर खेल रहा था, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठा कर ले गया। इससे आयुष की मौत हो गई। कुछ देर बाद उसका शव घर के समीप पाया गया। इस हादसे ने पूरे परिवार और गांव में मातम जैसा माहौल पैदा कर दिया है। उधर, रक्षाबंधन के लिए बहन ने राखी, मिठाई और अन्य आवश्यक सामान बाजार से लेकर भाई के लिए तैयारी की थी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। श्मशान स्थल पर बहन ने अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर उसे आखिरी बार श्रद्धांजलि दी। इस घटना को जिसने भी देखा, वो रो पड़ा। उसका कलेजा मुंह को आ गया और आंखे बरसने लगी।

Comments