Ballia News : भैस से टकराकर सड़क पर गिरा बाइकर्स, मौत बनकर उसी पर पलट गया ई-रिक्शा



Ballia News : बांसडीह-मनियर मार्ग पर नारायनपुर चट्टी के पास सोमवार की शाम भैंस से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सचिन चौहान (28) एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट पर कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता था। बांसडीह स्थित एलआईसी दफ्तर से कार्य निपटाकर वह अपने गांव जा रहा था। नारायनपुर चट्टी पर अचानक भैंस सामने आ गई,, जिसकी वजह से असंतुलित होकर आ उसकी बाइक भैस में टकरा गई और वह गिर गया। इसी बीच, पीछे से आ रही ई-रिक्शा ने उसको कुचलते हुए उसी के ऊपर पलट गई।
हादसे में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे बांसडीह सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर करने की तैयारी कर रहे थे, तब तक सचिन ने दम तोड़ दिया। सचिन अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था। युवक को एक 4 वर्ष की बेटी है। अस्पताल पंहुची पत्नी व अन्य परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया।

Comments